Bharat ka Itihasik Sthal : Hawa Mahal|Historical Place of India

Historical Place of India Hawa Mahal


भारत एक ऐतिहासिक देश है इस देश का इतिहास सैकड़ों साल पुराना है यही वजह है

कि इस देश में इतने ज्यादा ऐतिहासिक स्थल है कि शायद ही इतने किसी और देश में हो

भारत के ऐतिहासिक स्थल अपनी बनावट और खूबसूरती की वजह से दुनिया भर में जाने जाते हैं

आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे जयपुर के हवामहल की तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िगा

हवा महल की जानकारी

हवा महल का निर्माण राजस्थान की राजधानी जयपुर (पिंक सिटी) में महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने कराया था

यह महल राजस्थान राज्य के जयपुर शहर में स्थित सिटी पैलेस के किनारे बना हुआ एक भव्य महल हैं 

महाराजा सवाई प्रताप सिंह राजस्थान के झुंझनू शहर में महाराजा भोपाल सिंह द्वारा निर्मित खेतड़ी महल से प्रभावित थे

इसी कारण उन्होंने हवा महल को बनवाने का निणर्य लिया इस महल के वास्तुकार लालचंद उस्ताद थे।

उन्होंने इस महल को किसी राज मुकुट की तरह डिजाइन किया था 

इस महल की खासियत ये है की इसको बाहर से देखने पर ये महल मधुमक्खी के छत की तरह दिखाई देता है

इस महल में 953 खिड़किया बनाई गई हैं जिन्हे झरोखे कहा जाता है। 

जिसके कारण महल में हवा का संचालन रहता है और महल हमेशा ठंडा रहता है

इसलिए इस महल को पैलेस ऑफ विंड के नाम से भी जाना जाता है

इस महल का नाम हवा महल इसकी पांचवी मंजिल के कारण पड़ा महल की पहली मंजिल पर शरद मंदिर है

दूसरी पर रतन मंदिर इसी प्रकार तीसरी पर विचित्र मंदिर चौथी पर प्रकाश मंदिर तथा पांचवी पर  हवा मंदिर मौजूद है।

Historical Place of India Hawa Mahal


असल में इस महल का निर्माण राज घराने की महिलाओं के लिए कराया गया था

क्योंकि उस समय महिलाएं  पर्दा प्रथा का कढ़ाई के साथ पालन करती थी

जिस वजह से उन्हें किसी कार्यक्रम या अवलोकन आदि में सार्वजनिक तौर

पर लोगों के सामने आने की अनुमति नहीं थी. 

इसी बात को ध्यान में रखा इसका महल निर्माण कराया गया था

इस महल में लगी बेहद खूबसूरत और नक्काशीदार झरोखे जिन पर हल्की जाली लगी है

इन्हीं झरोखों से राज घराने की महिलाएं सड़क पर हो रहे अवलोकन तथा दैनिक जीवन में होने वाली गतिविधियों को

बिना किसी को नजर आए आसानी से देख सकती थी

5 मंजिला इस इमारत की उचाई 87 फुट है महल को चुना लाल तथा गुलाबी रंग के पत्थरों से तैयार किया गया है

महल के अंदर ऊपर जाने के लिए सीढ़ियां नहीं है बल्कि एक ढाल रास्ता है

उसी रस्ते से हो कर ऊपर जाया जाता है

Historical Place of India Hawa Mahal


मुगल तथा राजपूत शैली पर आधारित बिना आधार के बनी

यह 5 मंजिला इमारत अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में जानी जाती है 

हवा महल को देखने के लिए हर साल देश विदेश से लाखों पहले इसे देखने की लिए आते हैं

फिल्म शूटिंग की लिए फिल्म निर्माताओं का यह सबसे पसंदीदा पॉइंटों में से एक है 

हवा महल की उचाई 87 फिट है लेकिन इस महल की दो मंजिलों में आँगन

तथा तीन मंज़िलों में एक कमरे जितनी जगह है 

हवामहल का सामने तरह कोई द्वार नहीं है इस महल में प्रवेश करने के लिए

सिटी पैलेस के बराबर से द्वार लगा हुआ है उसी द्वार से इस महल में प्रवेश किया जाता है 

इस महल का डिजाइन इस्लामिक मुग़ल वास्तु कला तथा हिंदू राजपूत वास्तुकला का अंगूठा मिश्रण है

Bharat ka Itihasik Sthal : Hawa Mahal|Historical Place of India Bharat ka Itihasik Sthal : Hawa Mahal|Historical Place of India Reviewed by M.H. KHAN on March 26, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.